हाल ही एक फैन ने एक्ट्रेस ड्रयु बैरीमोर को लेकर दावा किया था कि उन्हें इंटिमेट रिलेशनशिप या इंटिमेसी से नफरत है। इस दावे पर ड्रयु बैरीमोर अपनी जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा करने पर मजबूर हो गईं, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। ड्रयु बैरीमोर ने खुलासा किया है कि पति विल कोपेलमैन से अलग होने के बाद से उन्होंने के साथ यौन संबंध नहीं बनाए हैं और न ही ऐसा कोई रिश्ता रखा है। ड्रयु बैरीमोर 6 साल पहले पति विल कोपेलमैन से अलग हो गई थीं और तब से वह सेक्स से दूर हैं।
Drew Barrymore एक सिंगल मदर हैं और उनकी दो बेटियां हैं। उन्होंने अपने संडे ब्लॉग पोस्ट में फैन के दावे के बाद अपनी पर्सनल लाइफ का एक हिस्सा खोलकर रख दिया। ड्रयु बैरीमोर ने लिखा, ’48 साल की उम्र में इंटीमेसी को लेकर बहुत ही अलग तरह की फीलिंग्स हैं और ये फीलिंग्स तब से काफी अलग हैं जब मैं बड़ी हो रही थी। मेरे पास रोल मॉडल पैरेंट्स नहीं थे और मैं लोगों के साथ बहुत ही कम उम्र से घुल-मिल गई थी। यूं समझ लीजिए कि वक्त से पहले बड़ी हो गई थी। मैं साथी की तलाश में थी! आनंद! एक्साइटमेंट! प्लेजर! और रोमांच की तलाश में थी। लेकिन मैंने जबसे एक सिंगल मॉम के रूप में जिंदगी की शुरुआत की है, मैं एक इंटीमेट रिलेशनशिप नहीं बना पाई हूं।’
इंटीमेसी, टूटे रिश्ते और शादियों पर ड्रयु बैरीमोर का ब्लॉग : ड्रयु बैरीमोर ने अपनी जिंदगी के फलसफे और ढंग से बताते हुए लिखा, ‘मैं अपनी जिंदगी में बिल्कुल ही अलग जगह पर हूं। अलग परिस्थिति में हूं। हो सकता है कि निकट भविष्य में मैं एक रिलेशनशिप में होऊं। लेकिन यह मेरी प्राथमिकता नहीं रही है। इसलिए मैं ऐसी इंसान नहीं हूं, जिसे सेक्स की जरूर है और जिसे बाहर जाकर उस स्तर पर लोगों के साथ शामिल होने की जरूरत है। मैं एक ऐसी महिला हूं, जो इस दुनिया में दो युवा लड़कियों, मेरी बेटियों की परवरिश कर रही हूं। मैं ऐसी इंसान हूं जो मेरी बेटियों और खुद को एक महिला के रूप में काम करने के तरीके को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
Home / Entertainment / Drew Barrymore: 6 साल से इंटीमेसी से दूर हैं ड्रयु बैरीमोर, फैन के दावे पर खुलासे को मजबूर हुईं एक्ट्रेस