सोशल मीडिया पर एक कार ड्राइविंग का वीडियो वीडियो शेयर किया गया है जिसको देखकर सभी हैरान हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेस्ला कार चला रहे ड्राइवर को अचानक नींद लग गई। उस वक्त उनकी कार तेज रफ्तार में थी।इस वीडियो को देखकर ट्विटर पर यूजर्स भी हैरान हैं। बता दें, टेस्ला ऑटो पायलेट फंक्शन कार हैं। लेकिन कंपनी ने कहा है कि कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए ड्राइवर को अलर्ट रहना जरूरी ।
डाकोटा रैनडाल ने इस वीडियो को रविवार को उस वक्त रिकॉर्ड किया। जिस वक्त वो सड़क से गुजर रहे थे तो पास में ही टेस्ला कार चल रही थी। जब उन्होंने अंदर की तरफ देखा तो वो हैरान रह गए। टेज रफ्तार कार में ड्राइवर सिर नीचे रखकर सो रहा था और दूसरी तरफ महिला भी सो रही थी।दोनों को गाड़ी की बिलकुल टेंशन नहीं थी।ये वीडियो न्यूटन के मैसाचुसेट्स टर्नपाइक पर रिकॉर्ड किया गया था।
रैनडाल ने बताया कि गाड़ी 55 से 60 मीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रही थी।वो हॉर्न मारकर ड्राइवर को उठाने की कोशिश कर रहा था।उन्होंने पुलिस को कॉल नहीं किया। राज्य की पुलिस ने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में पता था।टेस्ला के स्पोकपर्सन ने कहा कि कार में ड्राइवर मॉनिट्रिंग सिस्टम ड्राइवर को बार-बार रिमाइंड कराता है जिसके बाद ये सिस्टम चेतावनी को नजरअंदाज किए जाने पर ऑटोपायलट के उपयोग को प्रतिबंधित करता है।
Some guy literally asleep at the wheel on the Mass Pike (great place for it).
— Dakota Randall (@DakRandall) September 8, 2019
Teslas are sick, I guess? pic.twitter.com/ARSpj1rbVn