अल्बानिया की फेमस सिंगर दुआ लीपा इन दिनों इंडिया में हैं। वो जयपुर में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो भारत की खूबसूरती में रमते नजर आ रही हैं। अब उन्होंने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
Dua Lipa ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जयपुर में न्यू ईयर ईव।’ इन फोटोज में वो ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने सबके साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया। कभी मिरर सेल्फी ली तो कभी जाम छलकाया। इसके साथ ही आग सेंकते हुए ठंड को भी इंजॉय किया।
दुआ पिछले 24 दिसंबर से भारत में ही हैं। करीब 3 दिन पहले भी उन्होंने भारत भ्रमण की फोटोज शेयर की थीं। वो इंडियन अटायर में नजर आईं। जयपुर के कल्चर को करीब से देखा। नेचर के बीच भी अपना वक्त बिताया। वो मंदिर भी गईं और घुड़सवारी का भी लुत्फ उठाया।
Home / Entertainment / नया साल मनाने भारत आईं दुआ लीपा, दो हफ्तों से राजस्थान में मना रही हैं जश्न