
लंदनः पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट को मंगलवार रात खतरे की वजह लंदन के स्टांस्टेड एयरपोर्ट पर उतारा गया। पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ ने ये खबर दी। फ्लाइट लाहौर से लंदन जा रही थी। ब्रिटिश एयरवेज अथॉरिटी या पाकिस्तान की तरफ से इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है।इस मामले में ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा एक 52 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है ।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए की फ्लाइट नंबर PK-757 लाहौर से लंदन जा रही थी। इसे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करना था। पुलिस को खबर मिली कि फ्लाइट में कुछ संदिग्ध चीज मौजूद है। इसके बाद फ्लाइट को लंदन के ही स्टांस्टेड एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया। जियो न्यूज ने पीआईए के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। ब्रिटिश जांच एजेंसियों और एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एयरक्राफ्ट की तलाशी ली। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। हर पैसेंजर की बारीकी से जांच की गई। उनके हर लगेज को चैक किया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website