
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बिल्डिंग में लगने के बाद बच्ची ने 40 फीट ऊपर से छलांग लगा दी। यह मामला फ्रांस का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपार्टमेंट में से आग निकल रही है और नीचे लोग खड़े हुए हैं। दरअसल बच्चे के माता-पिता उसे बिना चाबी के अंदर बंद करने के बाद उन्हें कथित तौर पर जलते अपार्टमेंट से बचने के लिए 40 फीट नीचे कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा। बच्चे कोई चोट नहीं आई, लेकिन वे धुएं की चपेट में आ गया। उन्हें इमारत के अन्य निवासियों और कुछ बचाव दल के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाईयों को पकडऩे में कुछ बचाव दल के लोगों की हड्डियों में फ्रेक्चर आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website