
शादी के खास मौके पर अगर कोई मजेदार बेवकूफी हो जाए तो वो उन पल और भी यादगार बन जाते हैं और लोगों को खूब हंसाते हैं। ऐसा ही कुछ इस शादी में भी हुआ जहां दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के हाथ पकड़े खड़े हैं। पादरी उनकी शादी करवा रहा है। इस दौरान दूल्हा कहता है कि मैं इस सफर में तुम्हारा हमसफर और दोस्त बनूंगा। यह कहने के बाद दूल्हा, दुल्हन को एक थप्पड़ मार देता है।
दुल्हन के चेहरे पर एक मधुमक्खी आकर बैठ जाती है जिसे हटाने के लिए दूल्हा उसके चेहरे पर हाथ मार देता है। शादी में आए सब लोग और खुद दुल्हा-दुल्हन भी इस घटना पर जोर से हंस पड़ते हैं। अगर कोई दुल्हा इस खूबसूरत वक्त में दुल्हन को थप्पड़ मार दे तो लोगों को हंसी से लोटपोट होने की एक बढिय़ा वजह मिल ही जाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website