Wednesday , April 17 2024 12:22 AM
Home / News / इटली में भूकंप; 6.2 तीव्रता, 6 की मौत

इटली में भूकंप; 6.2 तीव्रता, 6 की मौत

2016-08-24t041410z_1रोम. इटली में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। सेंट्रल इटली के पेरुगिया में करीब 5 टाउन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लोगों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार भूकंप करीब 3 बजकर 30 मिनट पर आया। और करीब 20 सेकंड तक महसूस किया गया। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।

भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी में था…

– भूकंप से सेंट्रल इटली के एक्यूमोली, एमाट्रिस, पोस्टा और आरक्वाटा दे ट्रोन्टो और कारी टाउन करीब-करीब आधे खत्म हो गए हैं।

– यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इसका केंद्र पेरुगिया शहर के पास 10 किमी जमीन के अंदर था।
– पीएम मैटो रेंजी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए एहतियात भरे कदम उठाए जा रहे हैं।
– बता दें कि 2009 में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 300 लोगों की मौत हो गई थी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *