मनीला: फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद भी झटके आने की आशंका है लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान की कोई संभावना नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप के झटके मनीला से उत्तर पश्चिम में जाम्बेल्स में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 93 किलोमीटर की गहराई मेें स्थित था।