
इंडोनेशिया में भयंकर भूकंप आया है. यहां एक के बाद एक सोमवार को महज 1 घंटे के भीतर 5 भूंकप आए. हालांकि, इनकी तीव्रता 3.1 से 4.5 तक रही. बताया जा रहा है कि भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 थी और इसका केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर अंदर था. इस भूकंप में जान-माल का नुकसान हुआ है इसको लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है.
इस भूकंप को लेकर EMSC ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह भूकंप रात में लगभग 1.26 मिनट पर सुलावेसी में आया था.
कुछ दिन पहले आया था भूकंप – बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में एक हल्का भूकंप आया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा था कि पापुआ के उत्तरी तट के पास जयपुरा में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया और यह 22 किलोमीटर (13 मील) की गहराई पर केंद्रित था. इसमें चार लोगों की मौत हुई है.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website