Thursday , July 17 2025 3:44 AM
Home / Sports / 27 रन पर ढेर हुई टीम… अब एक्शन के मूड में वेस्ट इंडीज बोर्ड, ब्रायन लारा को बुलाकर लिया ये फैसला

27 रन पर ढेर हुई टीम… अब एक्शन के मूड में वेस्ट इंडीज बोर्ड, ब्रायन लारा को बुलाकर लिया ये फैसला

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खराब प्रदर्शन से परेशान है। CWI ने 15 जुलाई को एक जरूरी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग जमैका के सबीना पार्क में खेले गए पिंक-बॉल टेस्ट में वेस्ट इंडीज की टीम के दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन पर सिमट जाने के बाद बुलाई गई है। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 69 रन देकर 6 विकेट झटके। CWI के अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो ने वेस्ट इंडीज के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर दुख जताया है। उन्होंने एक मीटिंग बुलाकर इस पर चर्चा करने का फैसला किया है। उन्होंने ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों को भी मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया है।
वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड का एक्शन – वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हरकत में आ गया है। उन्होंने 15 जुलाई को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक इसलिए बुलाई गई है क्योंकि वेस्ट इंडीज की टीम जमैका के सबीना पार्क में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई थी।