Saturday , April 20 2024 6:32 AM
Home / News / आस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव 2 जुलाई से, प्रचार मुहिम शुरू

आस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव 2 जुलाई से, प्रचार मुहिम शुरू

austrila-ll-llसिडनीः आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने संसद के दोनों सदनों को भंग कर देश में 2 जुलाई को चुनाव कराने की घोषणा की। टर्नबुल ने गवर्नर जनरल पीटर कोसग्रोव से मुलाकात कर दोनों सदनों यानी प्रतिनिधि सभा और सीनेट को भंग करने की प्रार्थना की। गर्वनर ने टर्नबुल की मांग स्वीकार कर ली। इस फैसले के साथ ही आधिकारिक तौर पर 8 हफ्ते तक चलने वाला चुनाव प्रचार शुरू हो गया।

टर्नबुल ने कहा कि उन्होंने संसद भंग करने की मांग इसलिए की क्योंकि सीनेट ने दो बार यूनियनों और नियोक्ता संगठनों की जवाबदेही से जुड़ा कानून पारित करने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई भवन एवं निर्माण आयोग को फिर से स्थापित करने से जुड़े विधेयक को भी दो बार इनकार कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *