Wednesday , October 15 2025 5:24 AM
Home / Off- Beat / हाथी ने कुछ इस तरह बचाया अपने केयरटेकर को

हाथी ने कुछ इस तरह बचाया अपने केयरटेकर को


जानवर इंसान से ज्यादा वफादार होते है इसमें कोई शक नहीं है। जानवरों का इंसानों से लगाव पहले भी कई बार सामने आता रहा है। जानवर अपने केयरटेकर को लेकर अपनी तरह से प्यार जताते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी अपने केयरटेकर बचाने की कोशिश कर रहा है। थाईलैंड के थोंगश्री के इस वीडियो में एक शख्स हाथी के केयर टेकर को धक्का देकर गिराने की कोशिश करता है। पास में खड़ा हाथी इस पूरी घटना को देख रहा था।
7 वर्षीय हाथी फौरन धक्का देने वाले शख्स को दूर करने के लिए दौड़ता हुआ अपने केयरटेकर के पास आता है। इसके बाद जब हाथी को अहसास हो जाता है कि उसका केयरटेकर ठीक है तो फिर वह उसके चारों ओर घूमने लगता है। इस वीडियो के बार में बताया जा रहा है कि यह साल 2015 का हो सकता है। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा भी जा रहा है। वहीं, इस साल के शुरुआती समय में फिनलैंड के शोधकर्ताओं ने पाया था कि हाथी इंसानों की ही तरह चौकस, खुशमिजाज आदि होते हैं।