
अमेरिका में नई राजनीतिक हलचल के बीच एलन मस्क ने जो बाइडेन के AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट स्टारगेट की फंडिंग पर सवाल उठाए हैं। मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट और सॉफ्ट बैंक समेत अन्य कंपनियों पर आर्थिक मदद का आरोप लगाया है। माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI ने मस्क के आरोपों को खारिज किया है।
अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा लिए गए फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने जो बाइडेन के द्वारा लिए गए फैसलों पर सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल उन्होंने स्टारगेट प्रोजेक्ट की फंडिंग के मामले पर बाइडेन सरकार को घेरा है। स्टारगेट एआई प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इससे कुछ फायदा नहीं हुआ है।
दरअसल जो बाइडेन ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने के लिए प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। उन्होंने आर्थिक मदद का भी ऐलान किया था। मस्क ने इस प्रोजेक्ट में शामिल माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, ओपन एआई और सॉफ्ट बैंक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों को आर्थिक मदद देने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी। मस्क ने कहा कि इन कंपनियों के पास फंड की काफी कमी थी और इसी वजह से इन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर दी गई थी।
सॉफ्ट बैंक पर बरसे मस्क – सॉफ्ट बैंक पर निशाना साधते हुए मस्क कहते हैं, सॉफ्ट बैंक ने अभी तक 10 बिलियन डॉलर से भी कम कमाई की है। अब इस पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास पूरे फंड हैं और हम इससे काफी संतुष्ट भी हैं। दरअसल वह ये बात मस्क को जवाब देते हुए कह रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट के पास फंड नहीं थे। इसलिए वह स्टारगेट प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रही थीं। मस्क ने कहा कि अभी तक फंडिंग सोर्स का पता नहीं है। क्योंकि अभी तक साफ नहीं है।
नाडेला ने कहा कि मस्क का क्लेम पूरी तरह गलत है क्योंकि इसका उद्देश्य केवल ये नहीं था कि हम एआई बनाएं। बल्कि इसकी मदद से हम ऐसा AI बनाना चाहते थे, जिसकी मदद से ये साफ हो पाए कि दुनिया के लिए बेस्ट क्या है। OpenAI के CEO Sam Altman ने कहा कि एलन मस्क के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। एलन मस्क पर उल्टा निशाना साधते हुए ऑल्टमैन कहते हैं, हमें पता है कि कंपनी के लिए बेस्ट क्या है। आपसे ऐसी ही उम्मीद की जाती है। आपके लिए भी अमेरिका ही सबसे पहले होना चाहिए।
Home / Business & Tech / AI को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर बरसे एलन मस्क, Microsoft, Open AI ने किया पलटवार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website