Friday , October 18 2024 3:02 PM
Home / Entertainment / एलन मस्क ने शुरू किया सैटेलाइट इंटरनेट, ऐसे कर पाएंगे यूज, बिना सिम के बनेगा काम

एलन मस्क ने शुरू किया सैटेलाइट इंटरनेट, ऐसे कर पाएंगे यूज, बिना सिम के बनेगा काम


आज हम आपको एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसकी मदद से आपके लिए चीजें समझनी आसान होने वाली है और बताएंगे कि आखिर किन लोगों के लिए सैटेलाइट इंटरनेट की शुरुआत हो चुकी है।
​एलन मस्क की तरफ से सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक पर काम किया जा रहा है। कंपनी ने 1 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवा दिया है। मस्क की की तरफ से ये बड़ी उपलब्धि है और वह लगातार सैटेलाइट इंटरनेट की वकालत कर रहे हैं। आज हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। तो चलिये शुरू करते हैं-
हेडलाइन में एलन मस्क- एलन मस्क अपनी इंटरनेट की सर्विस की वजह से लगातार चर्चा में हैं। सैटेलाइट नेटवर्क की वजह से आपकी काफी मदद होने वाली है। दरअसल ये पूरी दुनिया में अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्यों है खास- एयरक्राफ्ट को सैटेलाइट इंटरनेट मिलने से साफ हो गया है कि ये बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। क्योंकि ये ऐसा ही कि जैसे जमीन पर हाई-स्पीड फाइबर कनेक्शन मिलना। अब एयरक्राफ्ट में सैटेलाइट इंटरनेट दिया जा रहा है।
एयरक्राफ्ट तक मस्क की पहुंच- 1 हजार एयरक्राफ्ट को इंटरनेट सर्विस देने के बाद मस्क ने साबित कर दिया कि बहुत जल्द ये यूजर्स को मिलने वाला है। ऐसे में एयरक्राफ्ट में सफर करने वाले यात्री फास्ट इंटरनेट का लाभ हासिल कर पाएंगे।
क्यों खास है मस्क का इंटरनेट- अब बात करें कि आखिर इसमें ऐसी क्या खासियत है तो कहा जा सकता है कि इससे यूजर्स को फास्ट इंटरनेट मिलने वाला है। एंटरटेनमेंट या प्रोडक्टिविटी पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।