बीते कुछ साल में वेब सीरीज और OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों का बोलबाला बढ़ा है। सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरीज की चर्चा अधिक रहती है। जिस तरह फिल्मों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अहम है, उसी तरह ग्लोबल लेवल पर छोटे पर्दे के सबसे बेहतरीन शोज और फिल्मों में Emmy Awards का जलवा रहता है। यह चर्चा इसलिए कि साल 2025 के प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा हो गई है। खास बात यह है इसमें Apple TV+ की सीरीज ‘सेवरेंस: सीजन 2’ को सबसे अधिक 27 नॉमिनेशन मिले हैं। यही नहीं, Netflix जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को पछाड़ते हुए Apple TV+ की ही कॉमेडी सीरीज ‘द स्टूडियो’ को 23 नॉमिनेशन मिले हैं।
मंगलवार को एमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेशंस में ‘सेवरेंस’ और ‘द स्टूडियो’ की चर्चा सबसे अधिक रही है। इसी के साथ ओटीटी की दुनिया में Apple TV+ के बढ़ते दबदबे की भी चर्चा है। ‘द स्टूडियो’ ने अपने पहले सीजन में ही बड़ी सफलता हासिल की है। यह ‘हैक्स’ (14 नॉमिनेशन) और ‘द बियर’ (13 नॉमिनेशन) से आगे निकल गई है।
Home / Entertainment / Emmy Nominations 2025: ‘सेवरेंस’ सीरीज ने झटके 27 नॉमिनेशन, ‘द स्टूडियो’ और ‘एडोलसेंस’ की भी धूम, पूरी लिस्ट