Wednesday , March 29 2023 4:24 AM
Home / News / 2500 इम्प्लॉइज को स्पेन घुमाने ले गया इस कंपनी का बॉस

2500 इम्प्लॉइज को स्पेन घुमाने ले गया इस कंपनी का बॉस

bossमैड्रिड: कंपनी की एनिवर्सरी पर कंपनी अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देती है या नकद देती है लेकिन चीन में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे कि दुनिया में एेसी भी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों के लिए ट्रिप का आयोजन करती हैं । चीन की एक मल्टीनेशनल कंपनी का बॉस आजकल काफी चर्चा में है ।

जानकारी के मुताबिक ,डायरेक्ट सेल्स फर्म टिएन्स ग्रुप के सीईओ ली जिनयुआन कंपनी की 21st एनिवर्सरी पर अपने 2,500 इम्प्लॉइज को हॉलिडे के लिए स्पेन लेकर गए है । इस ट्रिप में करीब 52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं । इतना ही नहीं चीन लौटने से पहले ये 10 मई को बार्सिलोना भी जाएंगे । स्पेन ले जाने के लिए ली ने 2,500 इम्प्लॉइज के लिए 20 चार्टर्ड प्लेन हायर किए हैं । इम्प्लॉइज के ठहरने के लिए वहां 1,500 होटल रूम्स बुक करवाए गए हैं ।

बता दें कि 2011 में जिनयुआन फोर्ब्स मैगजीन की अरबपतियों की सूची में शामिल थे । ली द्वारा इम्प्लॉइज को हॉलिडे पर ले जाने का यह पहला मामला नहीं है । पिछले साल भी कंपनी अपने 6,400 इम्प्लॉइज को फ्रांस लेकर गई थी जिसमें 95 करोड़ रुपए खर्च आया था ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This