इंसान के अंदर छिपा कोई भी टैलेंट उम्र या किसी और चीज का मोहताज नहीं होता। इस बात को सच कर दिखाया है एक बुजुर्ग जोड़े ने। जिनके डांस ने अच्छों अच्छों को फीका कर दिया। इन दोनों ने अपने डांस से दुनियाभर में धूम मचा दी है।
दरअसल 84 साल के Leon और 54 साल के Edson अमेरिका गॉट टैलेंट (America’s Got Talent) में अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचे। जैसे ही दानों ने डांस करना शुरू तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। शो के जज भी उनके स्टंट को देखकर दंग रह गए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों दोस्त हैं और काफी टाइम से ऐसे ही स्टंट करते हुए रहे हैं। 84 साल के बुजुर्ग ने उम्र के इस पड़ाव में जिस तरह के स्टंट किए वह वाकई काबिले तारीफ है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की जोड़ी काफी चर्चा बटोर रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।