Sunday , June 11 2023 3:28 AM
Home / Sports / इंग्लैंड और रूस को यूरो 2016 से बाहर किया जा सकता है

इंग्लैंड और रूस को यूरो 2016 से बाहर किया जा सकता है

ingland1
पेरिस : इंग्लैंड और रूस के प्रशसंकों ने अगर फिर से हिंसा की तो इन दोनों देशों की टीमों को यूरोपीय चैम्पियनशिप से बाहर किया जा सकता है। यूएफा मार्सेले में तीन दिन से चल रही हिंसाओं की घटनाओं से काफी नाराज है, उसने इंग्लैंड और रूस के महासंघों को कहा कि वे फ्रांस में टूर्नामेंट के दौरान अपने समर्थकों से जिम्मेदाराना और सम्मानजनक तरीके से बर्ताव करने की अपील करें।

संचालन संस्था ने कहा कि इसकी कार्यकारी समिति ने दोनों फुटबाल संघों को चेतावनी दी है कि वे फुटबाल संघों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने में हिचकिचाएगी नहीं और अगर इस तरह की हिंसा दोबारा होगी तो दोनों टीमों को टूर्नामेंट से बाहर भी किया जा सकता है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This