Saturday , December 20 2025 9:55 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ईशा देओल ने धर्मेंद्र के वीडियो में दिखाई पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी-बॉबी देओल की झलक, पिता के लिए फटा कलेजा

ईशा देओल ने धर्मेंद्र के वीडियो में दिखाई पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी-बॉबी देओल की झलक, पिता के लिए फटा कलेजा


दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने वैसे तो दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके लिए फैंस का प्यार जरा भी कम नहीं हुआ। गुरुवार को हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ने धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। बाद में, ईशा ने दिल छू लेने वाले वीडियो में अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है।
दिग्गज धर्मेंद्र ने जब से दुनिया को अलविदा कहा है, उनके परिवार के साथ-साथ फैंस का मन भी दुख से भर गया है। गुरुवार को हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति के लिए प्रार्थना सभा रखी जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की। उनकी बेटियों ईशा और अहाना देओल की आंखें भी नम थीं। अब, ईशा देओल ने अपने दिवंगत पिता और एक्टर धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पर्दे पर और पर्दे के पीछे दोनों जगह उनके सफर को याद किया गया है। इस वीडियो में परिवार के कुछ प्यारे पलों को दिखाया गया है, जिनमें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और पहली शादी से हुए उनके बच्चे सनी देओल और बॉबी देओल की तस्वीरें भी हैं।
यह पोस्ट ऐसे समय में आई है जब परिवार के दोनों पक्षों ने धर्मेंद्र की याद में अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं। पहली प्रेयर मीट सनी और बॉबी देओल ने रखी थी और अब हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर प्रार्थना सभा रखी।
ईशा देओल ने प्रकाश कौर को भी वीडियो में रखा – गुरुवार को ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धर्मेंद्र के शानदार फिल्मी करियर के यादगार पलों का एक मोंटाज दिखाया गया है। इस श्रद्धांजलि में दिग्गज दिलीप कुमार का एक वीडियो भी है, जिसमें वे एक अवॉर्ड फंक्शन में धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे हैं और धर्मेंद्र उनके पैर छूते हैं।