यूरोपियन यूनियन के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पद से इस्तीफे देने की घोषणा कर दी है। इस्तीफा देते हुए कैमरन ने कहा है कि वो अगले तीन महीने में अपना पद छोड़ देंगे।
अपने वक्तव्य में कैमरन ने कहा कि मुझे अब उस राष्ट्र का कप्तान बने रहने का अधिकार नहीं है जिसके लिए जनमत संग्रह ने एक नई दिशा तय की है। रुआंसे से अंदाज़ में बोलते हुए कैमरन ने कहा, ” मैं इस देश को बेहद प्यार करता हूं और आगे भी इसकी बेहतरी के लिए काम करता रहूंगा।” साथ ही उन्होंने कहा कि यह जनमत का फैसला है जिसे स्वीकार किया जाना है।
Home / News / World / EU से नाता टूटने के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का इस्तीफा, बोले ‘राष्ट्र की बेहतरी के लिए करता रहूंगा काम’