Monday , October 7 2024 2:34 PM
Home / News / मालिक की मौत के बाद भी उसके इंतजार में अस्पताल के बाहर बैठा ये बेजुबान

मालिक की मौत के बाद भी उसके इंतजार में अस्पताल के बाहर बैठा ये बेजुबान

10
ब्राजील: ब्राजील के फ्लारियानपोलिस शहर में एक कुत्ते की वफादारी और अपने मालिक के प्रति प्यार का अनोखा मामला पिछले 8 महीने से देखने को मिल रहा है । दरअसल ब्राजील में रूथ कारडोसो अस्पताल के बाहर एक कुत्ता अपने मालिक का पिछले 8 महीने से बाहर बैठकर इंतजार कर रहा है । इस कुत्ते का मालिक गंभीर बीमारी के बाद इस अस्पताल में इलाज करवाने यहां आया था ।

कुछ समय के बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । लेकिन तब से ही उसका कुत्ता अस्पताल के बाहर अपने मालिक के वापस आने का इंतजार कर रहा है । जब इसके मालिक को अस्पताल लाया गया था तो यह कुत्ता एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ता हुआ यहां पहुंचा था । फिर कुछ दिनों के इलाज के बाद इसके मालिक की मौत हो गई और वह पिछले 8 महीने से बाहर बैठकर अपने मालिक का इंतजार कर रहा है ।अस्पताल का स्टाफ ही अब इसकी केयर करने में लगा है।