इस्लामाबाद: पाकिस्तानी नेता तथा सीनेट के अध्यक्ष मियां रजा रब्बानी ने कहा है कि पाकिस्तान में न तो लोकतांत्रिक संस्थानों को संविधान के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी गई है और न ही कानून का शासन स्थापित हो पाया है।
समा टैलीविजन के अनुसार प्रसिद्ध कवि निसार नासिक के लिए राष्ट्रीय प्रैस क्लब (एन.पी.सी.) द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तानाशाहों द्वारा हर 10 वर्षों के बाद लोकतंत्र पटरी से उतार दिया जाता है। रब्बानी ने कहा कि समय की जरूरत है कि संसद देश की बाहरी और आंतरिक चुनौतियों का सामना करने में भूमिका निभाए।