Friday , October 11 2024 2:01 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सैफ अली खान की Ex-wife से डरे अनिल कपूर, खोल दे जिंदगी के राज

सैफ अली खान की Ex-wife से डरे अनिल कपूर, खोल दे जिंदगी के राज

11
मुंबई: एक्टर अनिल कपूर और अमृता सिंह 29 साल पहले फिल्म ‘ठिकाना’ (1987) में आखिरी बार परदे पर साथ नजर आए थे। अब वे अगले साल आने वाली फिल्म “मुबारकां’ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस बार वे अनीस बज्मी की इस फिल्म में भाई-बहन की भूमिकाओं में होंगे।

अापको बतां दे कि अनिल कपूर ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा ‘मैं अमृता के साथ तीन दशक बाद काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं और थोड़ा डरा हुआ भी, क्योंकि अमृता मेरे कई राज जानती हैं। वे बहुत ईमानदार और मुंहफट भी हैं। मैं इस बात को लेकर भी डरा हुआ हूं कि अमृता जब सेट पर आएंगी तो मेरे भतीजे के सामने मेरी सारी पोल खोल देंगी।’

अनिल यह भी मानते हैं कि वे अमृता से पूरी तरह अलग हैं। दोनों में कोई समानता नहीं। बीते दिनों के बारे में वे कहते हैं, “अमृता के साथ सेट पर बीता हर दिन एंटरटेनिंग रहा। वे बेहद मजाकिया हैं। उम्मीद है कि मुझे इतने लंबे अरसे बाद सेट पर फिर वही माहौल मिलेगा। मुझे अच्छी तरह याद है अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना, जो पॉलिटिकल एक्टिविस्ट थीं, मुझे बहुत पसंद करती थीं।’