Tuesday , July 1 2025 3:13 PM
Home / News / अमेरिका में फौज के हथियार प्लांट में धमाका, 1 की मौत, 3 घायल

अमेरिका में फौज के हथियार प्लांट में धमाका, 1 की मौत, 3 घायल


मिजूरी: अमेरिका के शहर मिजूरी में फौज के एक हथियार प्लांट में धमाका हो गया। जानकारी मुताबिक इस धमाके में 1 की मौत, जबकि 3 लोगों घायल होने की खबर है।

जानकारी मुताबिक पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान फौज के एक अधिकारी ने बताया कि यह धमाका मंगलवार को फौज के एक हथियार प्लांट में हुआ जो कि नॉर्थ एटलाटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन टेस्ट सेंटर मिजूरी में स्थित है।