Friday , December 13 2024 9:50 PM
Home / Off- Beat / फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग का ट्विटर और पिन्ट्रेस्ट अकाउंट हैक

फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग का ट्विटर और पिन्ट्रेस्ट अकाउंट हैक

mark-zuckerberg-pensive_1

यार्क: फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का ट्विटर और पिन्ट्रेस्ट अकाउंट इस सप्ताहांत हैक हो गए। मीडीया रिपोर्ट में ऐसा कहा। हैकिंग के पीछे एक हैकरग्रुप ‘अवरमाइन टीम’ ने अपना दावा जताया है। तकनीकी वेबसाइट वेंचरबीट की रविवार रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ने दावा किया है कि ये कुछ हफ्ते पहले लिंक्डइन पासवर्ड के ‘डम्प’ की वजह से संभव हुआ।
‘अवरमाइन टीम का ट्विटर अकाउंट रद्द कर दिया गया है और अब टीम नए अकाउंट से ट्वीट कर रही है।

लाखों के लिंक्डइन यूजर अकाउंट्स की जानकारियां पिछले महीने ही लीक हो गईं थी, जैसा कि रिपोर्ट में बताया, कम्पनी ने साख संबंधी जानकारियों को रद्द करते हुए प्रभावित सदस्यों को पासवर्ड दोबारा सेट करने के निर्देश दिए हैं

mark-zuckerberg-pensive_2