ऑस्ट्रेलिया के एक परिवार ने गलती से ऑनलाइन ऑर्डर देकर 2300 टॉयलेट रोल खरीद लिए। वे अब इनका इस्तेमाल 12 साल तक कर सकते हैं। टुवूम्बा के जनेत्सकी ने बताया कि हमने 48 रोल के बजाय गलती से ऑनलाइन डिलेवरी सर्विस को 48 रोल के 48 बॉक्स का ऑर्डर दे दिया।
परिवार को 2304 रोल मिले। इसके लिए हमने 2.5 लाख रुपए का भुगतान किया, जबकि हमें 48 रोल के सिर्फ पांच हजार रुपए का भुगतान करना था। परिवार ने अनुमान लगाया कि वे इन रोल का इस्तेमाल 12 साल तक कर सकते हैं। जनेत्सकी ने बताया कि यह घटना फरवरी के आखिरी हफ्ते की है। तब कोरोनावायरस के खौफ की वजह से ऑस्ट्रेलिया में टिश्यू पेपर और टॉयलेट रोल की खरीद बढ़ गई थी। जनेत्सकी ने बताया कि मैं टॉयलेट ज्यादा खरीदना चाहती थी, लेकिन मुझे बहुत ज्यादा मिल गए। अब यह मेरे घर की अलमारियों में रखे हैं। उन्होंने बताया कि मैं पिछले दो साल से 12 हफ्तों के लिए 48 रोल्स ऑर्डर करते आ रही हूं, लेकिन इस बार थोड़ी गलती हो गई।