
जरा सोचिए, आप अपने फेवरेट आर्टिस्ट का लाइव शो देखने के लिए मूसलाधार बारिश में खड़े हैं। उस शो को देखने के लिए आपने मोटा पैसा खर्च किया है। घंटों तक खड़े रहकर और झूम-झूमकर आप अपने फेवरेट आर्टिस्ट के गाने सुन रहे हैं और उसे देख रहे हैं। पर जब आप घर पहुंचे और कुछ याद न रहे तो? अचानक ही आपको ऐसा लगे कि अरे मुझे तो कुछ याद नहीं कि उन तीन-चार घंटों में मैंने क्या किया? हैरान रह गए ना? विश्वास नहीं हो रहा ना? लेकिन ऐसा हो रहा है और वह भी टेलर स्विफ्ट के फैन्स के साथ। टेलर स्विफ्ट के फैन्स का दावा है कि उन्हें सिंगर का शो देखने के बाद ‘पोस्ट कॉन्सर्ट एमनेसिया’ हो रहा है। यानी वो सबकुछ भूल जा रहे हैं। उन्हें यह याद हीं नहीं रहता कि वो कॉन्सर्ट में थे और वहां क्या कुछ हुआ। यह वाकई शॉकिंग है।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह इमोशन और टाइम हो सकता है। Taylor Swift के फैन्स इस समय इस बात से दुखी हैं कि उन्हें सिंगर के Eras टूर का कुछ भी याद नहीं है। इस बारे में वो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं, और अपना-अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है जैसे टेलर स्विफ्ट का वह टूर मानो एक सपना था।
Home / Entertainment / शॉकिंग! टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट देखने के बाद फैंस को कुछ भी याद नहीं, हो रही भूलने की बीमारी!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website