Tuesday , July 1 2025 2:27 PM
Home / Entertainment / Bollywood / फरहान की ‘डॉन 3’ की स्‍टार कास्‍ट फाइनल, शाहरुख के साथ ये एक्‍टर आएगा नजर

फरहान की ‘डॉन 3’ की स्‍टार कास्‍ट फाइनल, शाहरुख के साथ ये एक्‍टर आएगा नजर


बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन 2’ की रिलीज के 6 साल बाद ऐसा लगता है कि इस फिल्म का तीसरा सीक्वल लाए जाने की तैयारी है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए पिछले दोनों सीक्वल के डायरेक्टर फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार फैंस के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक फरहान अख्तर ने डॉन 3 की स्क्रिप्ट को लॉक कर लिया है। वहीं, शाहरुख ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है। फिल्म अगले साल यानि की 2019 में फ्लोर पर जा सकती है। डॉन 3 से पहले शाहरुख सैल्यूट पूरी करेंगे। लिहाजा, डॉन 3 अब 2020 में रिलीज होगी।
खास बात है कि इस बार फरहान अख्तर सिर्फ फिल्म का निर्देशन ही नहीं करेंगे। बल्कि डॉन 3 में फरहान पुलिस अफसर की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भारत में ही फिल्माया जाएगा। जबकि कुछ हिस्से की शूटिंग दुबई और अबु ढ़ाबी में होगी। डॉन 3 को पहली दो फिल्मों से भी ज्यादा बड़े स्तर पर बनाया जाएगा।

‘डॉन 3’ फिल्‍म से रोमा यानी कि प्रियंका चोपड़ा का किरदार आउट कर दिया गया है। सूत्र के मुताबिक नई स्क्रिप्ट में प्रियंका के किरदार के लिए कोई गुंजाइश ही नहीं थी। इतना ही नहीं ‘डॉन 3’ में एकदम फ्रेश स्टारकास्ट देखने को मिल सकती है।