डाटा लीक मामले में फंसा फेसबुक दुनियाभर में आलोचना झेल रहा है। लेकिन लगता है अखबार में पूरा पेज विज्ञापन देकर भी माफी मांगने के बाद भी फेसबुक के लिए शुरू हुआ यह बुरा दौर अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा। लग्जरी कार कंपन टेस्ला और ‘स्पेसएक्स’ के मालिक इलोन मस्क, जिम कैरी जैसे सेलीब्रिटीज के बाद अब बॉलीवुड एक्टर-डायरेटर फरहान अख्तर ने भी फेसबुक को अलविदा कह दिया है। हालांकि फरहान अख्तर ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की वजह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लगातार इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज द्वारा डिलीट किए जा रहे फेसबुक अकाउंट से साफ है कि फरहान ने भी यह शायद लोगों पर्सनल डाटा डिलीट करने के विरोध में ही किया है।
मंगलवार को सुबह-सुबह फरहान ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘गुड मॉर्निंग। मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैंने अपना निजी फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है। हालांकि FarhanAkhtarLive का आधिकारिक पेज अभी भी एक्टिव है।
बता दें कि सबसे पहले #DeleteFacebook कैंपेन की शुरुआत व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने की थी। वहीं अमेरिकन सिंगर Cher ने भी अपने फेसबुक पेज को हटा दिया है।’
गौरतलब है कि डाटा लीक होने के बाद फेसबुक की मुसीबत काफी बढ़ गई है। कई बड़ी कंपनियों ने फेसबुक को ऐड देना और उससे ऐड लेना भी बंद कर दिया है। वहीं मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए पहले फेसबुक पर माफी मांगी और फिर अखबार में विज्ञापन देकर माफी मांगी है।