
भारत, मणिपुरी और हिंदी सिनेमा के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस की गई मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को बाफ्टा 2026 के लिए नॉमिनेशन मिला है। इसे ‘चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म’ की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। अवॉर्ड 22 फरवरी को दिए जाएंगे।
डायरेक्टर लक्ष्मीप्रिया देवी की मणिपुरी भाषा में बनी फिल्म ‘बूंग’ को ‘बाफ्टा अवार्ड्स 2026’ में बेस्ट ‘चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म’ की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान लंदन में ब्रिटिश एकेडमी ने किया, जिन्हें आधिकारिक तौर पर ईई बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड कहा जाता है।
बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा समर्थित ‘बूंग’ का मुकाबला डिज्नी की हिट फिल्मों ‘लिलो एंड स्टिच’ और ‘जूटोपिया 2’ के साथ-साथ एनिमेटेड साइंस फंतासी फिल्म ‘आर्को’ से है।
‘बूंग’ फिल्म की कहानी – यह फिल्म मणिपुर की घाटी के रहने वाले बूंग (गुगुन किपगेन) नाम के एक लड़के की कहानी बयां करती है, जो अपनी मां को एक उपहार देकर हैरान करने की योजना बनाता है। वो अपने दूर रह रहे पिता को वापस लाना चाहता है। क्या उसका ये इरादा और योजना सफल हो पाएगी?
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – ‘बूंग’ फिल्म का साल 2024 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। ये मणिपुरी सिनेमा के लिए एक बड़ा कदम माना गया। इसके बाद 19 सितंबर 2025 को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों (जैसे PVR INOX) में इसे रिलीज किया गया।
OTT रिलीज? – ये फिल्म अभी तक ऑनलाइन स्ट्रीम नहीं हुई है। इसे आप नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक, किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकते हैं। मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई ऐलान भी नहीं किया है।
22 फरवरी 2026 को मिलेंगे अवॉर्ड – बाफ्टा अवार्ड्स 2026 का आयोजन 22 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा। इसके होस्ट Alan Cumming हैं। ये अवॉर्ड्स साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए जाएंगे।
Home / Entertainment / फरहान अख्तर की BOONG को मिला नॉमिनेशन, जानिए इस प्यारी सी मणिपुरी फिल्म के बारे में सब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website