Thursday , December 25 2025 3:34 PM
Home / Lifestyle / Fashion Tips : बैक ज्वैलरी और रियल फ्लावर हेयर स्टाइल का बढ़ता क्रेज

Fashion Tips : बैक ज्वैलरी और रियल फ्लावर हेयर स्टाइल का बढ़ता क्रेज


शादी, फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां आपने गहनों से लेकर हेयर डिजाइन तक हर कुछ परफैक्ट ही चुनती हैं। आज लड़कियों में बैक ज्वैलरी और रियल फ्लवार हेयर स्टाइल का बहुत ट्रैंड हैं। सिंपल सी आटफिट में भी खूबसूरत दिखने के लिए वह बैक ज्वैलरी कैरी कर रहीं। अगर आप भी अपने लिए बैक ज्वैलरी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।
बालों को थोड़ा सा स्टाइलिश लुक देने के लिए रियल फ्लावर हेयर स्टाइल ट्राई कर रहीं हैं। बालों पर लगे रियल फ्लावर देखने में बहुत ही खबूसूरत लगते हैं।