Wednesday , November 26 2025 4:33 PM
Home / News / अमेरिकी टैरिफ के डर से BRICS छोड़कर भाग रहे हैं सदस्य देश… डोनाल्ड ट्रंप ने बोला बहुत बड़ा झूठ, जानें डॉलर को लेकर क्‍यों डर रहे

अमेरिकी टैरिफ के डर से BRICS छोड़कर भाग रहे हैं सदस्य देश… डोनाल्ड ट्रंप ने बोला बहुत बड़ा झूठ, जानें डॉलर को लेकर क्‍यों डर रहे


डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से झूठा दावा करने के लिए कुख्यात रहे हैं। जैसा वो लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच मई महीने के संघर्ष को रूकवाने का दावा करते रहते हैं। ट्रंप के इस दावे से कुछ ही दिन पहले, भारत ने ब्रिक्स देशों से बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को बनाए रखने और अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने का आग्रह किया था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स को लेकर बहुत बड़ा झूठा दावा किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सफेद झूठ बोलते हुए कहा है कि उनकी टैरिफ धमकियों के डर से ब्रिक्स में टूट पड़ रही है और सदस्य देश ब्रिक्स छोड़कर भाग रहे हैं। जबकि हकीकत ये है कि ब्रिक्स लगातार मजबूत होता जा रहा है और पिछले महीने ही, जब न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस की बैठक चल रही थी, उस दौरान भी ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने झूठ बोलते हुए कहा कि “हर देश ब्रिक्स से बाहर हो रहा है। कोई इस बारे में बात तक नहीं कर रहा। ब्रिक्स डॉलर पर हमला था और मैंने उन सभी देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ब्रिक्स के खिलाफ अपनी टैरिफ रणनीति की जानकारी देते हुए दावा किया कि यह समूह “डॉलर के खिलाफ” है और कहा कि सदस्य देश “बाहर निकल रहे हैं।” ट्रंप ने कहा, “मैंने उन सभी से कहा जो ब्रिक्स में शामिल होना चाहते हैं, कोई बात नहीं, लेकिन हम आपके देश पर टैरिफ लगाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद सभी बाहर हो गए। वे सभी ब्रिक्स से बाहर हो रहे हैं। ब्रिक्स डॉलर पर हमला था और मैंने कहा, अगर आप यह खेल खेलना चाहते हैं, तो मैं अमेरिका में आने वाले आपके सभी उत्पादों पर टैरिफ लगा दूंगा। जिसपर उन्होंने कहा, जैसा मैंने कहा, हम ब्रिक्स से बाहर हो रहे हैं… अब वे इस बारे में बात भी नहीं करते।”