Thursday , July 24 2025 8:30 AM
Home / News / फैडरल सरकार ऐलान कर सकती है कनाडा का नया गवर्नर जनरल

फैडरल सरकार ऐलान कर सकती है कनाडा का नया गवर्नर जनरल


उटावा: फैडरल सरकार ने वीरवार को कनाडा के नए गवर्नर जनरल की नयुक्ति करने का ऐलान किया है। कई अधिकारियों का मानना है कि इसके लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो खुद वीरवार को ऐलान करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि ट्रुडो ने इस संबध में रानी एलिज़ाबेथ को पिछले हफ्ते ही सूचना दे दी थी। मौजूदा गवर्नर जनरल डेविड जॉन्स्टन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है। फिलहाल इस पद पर किसकी न्युक्ति की जाएगी,अभी तक इस जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है।