
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की वजह से अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबारी सत्र में 1.1355 डॉलर के मुकाबला बढक़र 1.1371 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबारी सत्र में 1.2638 डॉलर के मुकाबले लुढक़ककर 1.2622 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7171 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7114 डॉलर रहा। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए इसमें 0.25 फीसदी का इजाफा किया है, जो अब बढक़र 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website