Thursday , June 1 2023 6:21 PM
Home / Off- Beat / महिला पैसेंजर पर चढ़ा योगा का ऐसा फितूर, 30 हजार फीट ऊंचाई पर फ्लाइट में करने लगी योग

महिला पैसेंजर पर चढ़ा योगा का ऐसा फितूर, 30 हजार फीट ऊंचाई पर फ्लाइट में करने लगी योग

19
कई बार लंबी दूरी की फ्लाइट में किसी का भी मन कर जाता है कि बॉडी को स्‍ट्रेच कर लिया जाए, लेकिन ये संभव नहीं हो पाता। लेकिन लॉस एंजिलिस से काबो सेट लुकास जा रहे फ्लाइट में एक महिला ने जो किया, वो आपको हैरान कर सकता है।

महिला ने 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्‍लेन में अपनी सीट पर बैठकर कई तरह के योग पोश्‍चर ट्राय किए। महिला ने स्‍ट्रेचिंग ही नहीं की बल्कि अपनी सीट पर हैडस्‍टैंड भी किया।

महिला ने 20 मिनट तक योगा किया और उसके बाद जब फ्लाइट अटैंडेंट ने उसे मना किया तो वो रूक गई लेकिन उसके बाद देर तक बाथरूम में रही और वापस आकर फ‍िर योगा करना शुरू कर दिया।

इस मामले में मजेदार बात ये भी है कि इस महिला की सीट के पास ही एक व्‍यक्ति सो रहा था। इस फ्लाइट में मौजूद दो व्‍यक्तियों के मुताबिक महिला की ऐसी हरकत अजीब और अविश्‍वसनीय लगी। उनके मुताबिक वो इतनी परफेक्‍ट थी कि उसकी सीट के पास सोया व्‍यक्ति जरा भी डिस्‍टर्ब नहीं हुआ। ये दोनों व्‍यक्ति महिला के योगा स्किल्‍स से काफी प्रभावित हुए।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This