केंट्युकी: अमरीका की एक कोर्ट में एक दिल छू देने वाला मामला सामने आया । दरअसल अमरीकी कोर्ट में एक महिला कैदी को पहली बार अपने एक माह के बच्चे को मिलने की अनुमति दी गई । महिला ने जैसे ही अपने बच्चे को गले लगाया उसकी आंखें नम हो गई और उसे देख कोर्ट में मौजूद जज साहिबा को भी रोना आ गया ।
जज एंबर वोल्फ कहती हैं ‘यदि ऐसा नहीं होता तो मैं हृदयहीन कहलाती । बता दें कि महिला को चोरी करने में पति का साथ देने के आरोप में सह-अपराधी माना गया है।