Wednesday , November 26 2025 4:20 PM
Home / News / अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर भीषण जंग, सुबह से ही डूरंड लाइन पर चल रही गोलियां और तोपें, भारी तनाव

अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर भीषण जंग, सुबह से ही डूरंड लाइन पर चल रही गोलियां और तोपें, भारी तनाव


टोलो न्यूज ने स्पिन बोल्डक जिले के सूचना प्रमुख अली मोहम्मद इकबाल के हवाले से बताया कि लड़ाई में हल्के और भारी दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना तोपों से गोले दाग रही है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन से सटी सीमा पर एक बार फिर झड़प शुरू हो गई है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, स्पिन बोल्डक इलाके में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान सैनिकों और पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण लड़ाई हो रही है। यह झड़प बुधवार सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई। टोलो न्यूज ने स्पिन बोल्डक जिले के सूचना प्रमुख अली मोहम्मद इकबाल के हवाले से बताया कि लड़ाई में हल्के और भारी दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना तोप से गोले दाग रही है।
टोलो न्यूज ने बताया कि सुबह शुरू हुई झड़प में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी तोपखाने से आम लोगों के घरों पर गोलीबारी के चलते कई निवासी घरों से भाग गए हैं। स्पिन बोल्डक के अलावा चमन के पास भी अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी सेना के बीच झड़पें जारी हैं। इन हमलों में पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान की खबरें हैं।