Wednesday , November 26 2025 4:20 PM
Home / News / तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना में भीषण युद्ध, अफगानों ने पाकिस्‍तानी टैंक पर कब्‍जा किया, चेकप्‍वाइंट तबाह, बौखलाए मुनीर

तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना में भीषण युद्ध, अफगानों ने पाकिस्‍तानी टैंक पर कब्‍जा किया, चेकप्‍वाइंट तबाह, बौखलाए मुनीर


अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा भारी गोलीबारी से गूंज रही है। बुधवार सुबह से दोनों देशों के बीच स्पिन बोलदक सेक्टर में भीषण झड़प हो रही हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने 12 अफगान नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के हमलों में 100 से ज्यादा अफगान नागरिकों के घायल होने की भी बात कही है। अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर बताया कि “आज सुबह पाकिस्तान की ओर से अफगान क्षेत्र पर बिना उकसावे के तोपखाने और हथियारों से हमला किया गया।” उनका कहना था कि इस हमले के जवाब में अफगान बलों को “आवश्यक कार्रवाई” करनी पड़ी है।
वहीं तालिबान मे वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के कई टैंकों पर कब्जा करने का दावा किया है।, अफगान बलों ने जवाबी ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी ठिकानों पर कब्जा कर लिया है और दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। मुजाहिद ने दावा किया कि लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियां, हथियार, और कुछ टैंक जब्त कर लिए गए हैं, जबकि पाकिस्तानी सैन्य ढांचे का बड़ा हिस्सा तबाह हुआ है।