
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार देर रात सीमा पर भारी गोलीबारी हुई है, जिसके बाद पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति और बिगड़ गई है। दोनों तरफ के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इसके पहले सप्ताह की शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच रियाद में शांति वार्ता नाकाम हो गई थी। अभी तक अधिकारियों ने किसी के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी है। अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान पर कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक इलाके में हमले किए। वहीं, पाकिस्तान सरकार ने अफगान सेना पर बिना किसी उकसावे के चमन सीमा पर हमला करने का आरोप लगाया।
पाकिस्तानी सेना पोस्ट छोड़कर भागी – समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान पूरी तरह से अलर्ट है और अपनी क्षेत्रीय अखंडता और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच भारी तनाव बना हुआ है। अफगान न्यूज आउटलेट खुरासान मीडिया ने शुरुआती रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान सेना 20 से ज्यादा चौकियों को छोड़कर भाग गई है।
पाकिस्तान ने शुरू किया पहले हमला – स्थानीय सूत्रों के कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने आम लोगों पर रॉकेट दागे जिससे स्पिन बोल्डक में लोगों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अफगान सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ भारी ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में बताया है कि लड़ाई का पहला राउंड पाकिस्तान ने शुरू किया था।
इसके पहले हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि शांति वार्ता के नए दौर के लिए सऊदी अरब में मिले थे, लेकिन बातचीत बिना किसी सफलता के खत्म हो गई। हालांकि, दोनों पक्ष अपने युद्धविराम को जारी रखने पर सहमत हुए थे। रियाद में हुई यह बैठक कतर और तुर्की में हुई बैठकों के बाद सबसे नई थी।
Home / News / पाकिस्तान और अफगान तालिबान में फिर शुरू हुई जंग! बॉर्डर पर रात भर भीषण गोलीबारी, पाकिस्तानी सेना 20 पोस्ट छोड़कर भागी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website