
अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान को लेकर चलाया जा रहा पाकिस्तान का नैरेटिव रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक झटके में ध्वस्त कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का शासन एक सच्चाई है और इसे स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अफगान तालिबान आतंकवादी संगठनों से लड़ रहा है और उसने देश में अफीम के उत्पादन पर रोक लगा दी है। पुतिन ने यह बात इंडिया टुडे के साथ साक्षात्कार के दौरान कही। उन्होंने काबुल में तालिबान के शासन को मॉस्को से मान्यता दिए जाने की वजह भी बताया।
पुतिन ने यह कहकर कि तालिबान आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहा है, पाकिस्तान के नैरेटिव के हवा निकाल दी है। पाकिस्तान अफगान तालिबान पर आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है। इस्लामाबाद का कहना है कि काबुल की सरकार पाकिस्तान में हिंसक हमलों को अंजाम देने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को अफगान जमीन पर काम करने दे रही है। अफगान तालिबान ने बार-बार इन आरोपों से इनकार किया है।
Home / News / पुतिन ने एक झटके में पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा की निकाल दी हवा, अफगान तालिबान को लेकर कही बड़ी बात, शहबाज की होगी बोलती बंद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website