मुंबई: फिल्म ‘दबंग-3’ की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे जुड़ी नई खबर है कि इस फिल्म में सोनाक्षी के होने की संभावना न के बराबर है। ‘दबंग-3’ के लिए नई एक्ट्रैस को सर्च किया जा रहा है।
बता दें कि इसका कारण फिल्म के निर्माता और एक्टर से सोनाक्षी के बिगड़े रिश्तों को माना जा रहा है। सोनाक्षी ने एक फिल्म को न कह था, जो कि सलमान ने उन्हें ऑफर की थी।
ये अरबाज़ के प्रोडक्शन की फिल्म थी। इसके बाद से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं माने जाते। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात नवंबर, 2014 में अर्पिता की शादी में हुई थी।