Sunday , December 22 2024 1:11 AM
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्में नहीं चलने से दिल टूटने लगता है: प्राची देसाई

फिल्में नहीं चलने से दिल टूटने लगता है: प्राची देसाई

13
बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि जब उनकी फिल्में नहीं चलती हैं तो उन्हें बेहद दुख होता है। प्राची देसाई ने कहा कि मेरी फिल्मों का नहीं चलना दिल टूटने जैसा होता है। हम हमेशा कहते हैं कि हमने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। मेरा विश्वास करें, किसी भी फिल्म को करने में हमारी मेहनत, समय और आशा कई चीजें जुड़ी होती हैं। हमारा फिल्मों से भावनात्मक रूप से लगाव हो जाता है।

प्राची देसाई की इस वर्ष फिल्म अजहर प्रदर्शित हुई है। अजहर को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली है। प्राची इन दिनों ‘रॉक ऑन-2’ में काम कर रही है। यह फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल है। फिल्म में प्राची देसाई के अलावा फरहान अतर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *