
मास्को: रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अमेरिका के राजनीतिक मामलों के अवर सचिव थॉमस शैनन से बात की और उनसे रूस तथा अमेरिका के संबंधों को टूटने से बचाने तथा समस्याओं का हल ढूंढने के लिए कदम उठाने की अपील की।
रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया,‘’हमने रूस-अमेरिका के संबंधों को टूटने से बचाने तथा समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए कहा है जो हमारी गलती नहीं है।‘’ रूस के विदेश मंत्रालय का यह बयान रयाबकोव और शैनन की हेलसिंकी में हुयी मुलाकात के बाद आया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website