Thursday , October 30 2025 7:12 AM
Home / Video / सोमालिया जा रहे जहाज में लगी आग, गुजरात के पोरबंदर मे बड़ा हादसा, जानें कैसे क्या हुआ?

सोमालिया जा रहे जहाज में लगी आग, गुजरात के पोरबंदर मे बड़ा हादसा, जानें कैसे क्या हुआ?


अहमदाबाद/पोरबंदर: गुजरात के पोबंदर में एक जहाज में आगे लगने की घटना सामने आई है। पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक जहाज में आग लग गई। आग जब लगी तब जहाज समंदर में पानी के बीच में था। जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस के इस जहाज में चावल और चीनी लदी हुई थी। इसमें एकाएक आग लग गई। बताया गया है कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। चावल से लदे होने के कारण आग विकराल हो गई, इसलिए जहाज को समुद्र के बीच में खींच लिया गया। यह जहाज सोमालिया के बोसासो जा रहा था।
आग से भारी नुकसान – चीनी और चावल से लदे जहाज में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग इतनी विकराल थी कि काफी दूर तक धुएं का गुबार छा गया। आग कैसे और क्यों लगी? अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पोरबंदर माल वाहक जहाज में चीनी लदे होने के कारण आगे तेजी से भड़क गई। इसके कारण एजेंसियों को मौका नहीं मिल पाया। इस घटना में चीनी और चावल आग में स्वाहा हो गए।