Thursday , July 24 2025 10:31 AM
Home / News / दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग

दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग


सैंटा पाऊला: दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं से और प्रचंड हो गई जिस कारण हजारों लोगों को उनके घरों से दूर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया।

आग के बढ़ते खतरे से जल्द ही 1,00,000 की आबादी वाला वेंचुरा शहर प्रभावित हो सकता है। वेंचुरा के काऊंटी फायर सार्जेंट एरिक बुसको ने बताया कि आग सोमवार को लगी और बाद में कुछ ही घंटों के भीतर 15 वर्ग मील से ज्यादा इलाके में फैल गई। इसकी चपेट में वह जंगल आ गया जहां दशकों से कभी कोई आग नहीं लगी थी।