Wednesday , March 29 2023 4:33 AM
Home / News / कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग, दो लोगों की मौत

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग, दो लोगों की मौत

ucla-shooting_650x400_51464808092 (1)लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कैंपस में फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस प्रवक्‍ता के हवाले से यह जानकारी दी है। घटना के बाद कैंपस को बंद कर दिया गया है और पुलिस शूटर की तलाश कर रही है।

पुलिस प्रवक्‍ता टोनी इम ने एएफपी को बताया, ‘दो लोग हताहत हुए हैं और अधिकारी कैंपस में एक हथियारबंद शख्‍स की तलाश कर रहे हैं।

इम ने बताया, बोल्‍टर हॉल में फायरिंग होने की खबर सुबह 10 बजे के आसपास मिली। बोल्‍टर हॉल इंजीनियरिंग स्‍कूल का हिस्‍सा है।

उसके बाद दर्जनों की संख्‍या में पुलिस की गाड़ियां और ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम टीमें मौके पर पहुंच गईं और छात्रों और स्‍टाफ को छिप जाने को कहा।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This