
मोस्ट अवेटेड मूवी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का पहला पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसमें विलेन वारांग की झलक है। ये किरदार एक्टर ऊना चैपलिन ने निभाया है। ट्रेलर 25 जुलाई को ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। पढ़ें ये रिपोर्ट।
फिल्म प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में पैंडोरा की आगे की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइये। ‘अवतार 3’ से फिल्म के विलेन ‘वारांग’ की पहली झलक दिखा दी गई है। मेकर्स ने ये भी ऐलान कर दिया है कि इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा। इसका बजट 25 crores USD यानी 21,56,28,58,750 भारतीय रुपये बताया जा रहा है।
‘अवतार’ फ्रैंचाइजी का नया चैप्टर इसी साल रिलीज होगा। ये 19 दिसंबर 2025 को ग्लोबली रिलीज होगी। मेकर्स ने तीसरे पार्ट की पहली झलक शेयर कर दी है, जिसने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। पहले पोस्टर में विलेन वारांग का चेहरा है। ये किरदार ऊना चैपलिन निभा रहे हैं। वारांग को मंगक्वान कबीले या ऐश पीपल की नेता कहा जा रहा है। नावी वॉलकैनो (ज्वालामुखी) के पास फायरी एरिया में रहते हैं, जो पैंडोरा के वातावरण में एक नया आयाम जोड़ती है। वारांग का किरदार कहानी में एक अनोखी मुश्किलें लाने के लिए तैयार है।
Home / Entertainment / ‘अवतार 3’ की पहली झलक, ₹21,56,28,58,750 में बनी फिल्म की विलेन Varang का पोस्टर, थिएटर्स में रिलीज होगा ट्रेलर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website