Wednesday , April 23 2025 2:48 PM
Home / News / India / Flight में जन्मा बच्चा, एयरलाइन ने दिया लाइफटाइम फ्री टिकट का गिफ्ट

Flight में जन्मा बच्चा, एयरलाइन ने दिया लाइफटाइम फ्री टिकट का गिफ्ट

2
त्रिपोली: नवजात बच्चों को नए कपड़े उपहार में दिए जाने की बात आपने भले ही सुनी होगी लेकिन क्या आपने यह सुना है कि किसी नवजात को एयरलाइन ने लाइफटाइम फ्री फ्लाइट टिकट गिफ्ट की हो? अगर नहीं तो आपको बता दें, बीच फ्लाइट में जन्मे बच्चे को यह गिफ्ट दिया गया है। लीबिया की राजधानी त्रिपली से नाइजर की राजधानी नियामे जा रही फ्लाइट में बच्चे की मां को लेबर पेन शुरू हुआ।

बुराक एयर के कैबिन क्रू ने पूरी तत्परता दिखाते हुए बेबी डिलीवर करने में मदद की। इस बच्चे का नाम बाद में फ्लाइट के कैप्टन के नाम पर अब्दुल बसत रखा गया। बुराक एयर ने फेसबुक पर ऐलान किया कि इन-फ्लाइट बर्थ के सैलिब्रेशन के लिए इस बच्चे को पूरी लाइफ फ्री टिकट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *