मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि निर्देशक अभिषेक चौबे उन्हें उड़ता पंजाब में बिहारी लड़की की भूमिका देने को लेकर सशंकित थे। अभिषेक चौबे ने शाहिद कपूर,आलिया भट्ट और करीना कपूर को लेकर फिल्म उड़ता पंजाब बनायी है।
फिल्म में आलिया ने बिहारी युवती का किरदार निभाया है। आलिया ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे निर्देशक अभिषेक चौबे मुझे इस फिल्म में लेने को लेकर सशंकित थे। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुशी है। मैं वास्तविक जीवन में जो हूं, उससे यह चरित्र बिल्कुल भिन्न है। आलिया ने कहा, मुझे बिहार के लोगों की तरह बोलना सीखना पड़ा। हालांकि इस फिल्म में मेरे संवाद कम हैं, लेकिन जो भी संवाद हैं काफी जबरदस्त हैं। एक महीने से अधिक समय तक मैंने एक प्रशिक्षक की मदद से बोली पर काम किया।