Monday , October 13 2025 4:35 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बाइक चलाने और प्रोटीन खाने पर ध्यान दें’, विवेक अग्निहोत्री ने जॉन अब्राहम पर कसा तंज, कहा- फिल्मों में न घुसें

बाइक चलाने और प्रोटीन खाने पर ध्यान दें’, विवेक अग्निहोत्री ने जॉन अब्राहम पर कसा तंज, कहा- फिल्मों में न घुसें


विवेक अग्निहोत्री, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, ने जॉन अब्राहम पर निशाना साधा है। जॉन ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘हाइपर-पॉलिटिकल’ बताया था, जिस पर अग्निहोत्री ने उन्हें फिल्मों की बजाय बॉडी बनाने और बाइक चलाने की सलाह दी। अग्निहोत्री ने कहा कि जॉन इतिहासकार नहीं हैं और उन्हें अपने जॉनर पर ध्यान देना चाहिए।
‘द बंगाल फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अब जॉन अब्राहम पर निशाना साधा है और तंज लहजे में एक सलाह दे दी है। क्योंकि एक्टर ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘हाइपर-पॉलिटिकल’ बताया था। इस पर डायरेक्टर ने जॉन से कहा कि वह फिल्मों के बजाय बॉडी बनाने और बाइक चलाने पर अपना ध्यान लगाएं।
दरअसल, जॉन अब्राहम ने ‘इंडिया टुडे’ को एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी ‘हाइपर-पॉलिटिकल’ के जरिए लोगों को इम्प्रेस करने के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘छावा’ जैसी फिल्में नहीं बनाएंगे। इसके बाद NDTV से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जॉन अब्राहम सिर्फ एक एक्टर हैं, इतिहासकार या फिर कोई बुद्धिजीवी नहीं। उन्होंने कहा कि एक्टर अपने जॉनर के लिए फेमस हैं और उन्हें इसी पर अपना ध्यान लगाना चाहिए।
जॉन अब्राहम के बारे में बोले विवेक अग्निहोत्री – विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘जॉन इतिहासकार, बुद्धिजीवी, थिंकर और राइटर नहीं हैं। वह सत्यमेव जयते जैसी कट्टर राष्ट्रवादी फिल्में भी बनाते रहे हैं। उन्होंने द डिप्लोमैट और उसी तरह की कई मूवीज बनाई हैं। उन्होंने कई कारणों से कहा होगा। अगर आपने मुझे बताया होता कि किसी महान इतिहासकार ने यह कहा है, तो मैं इसे समझ जाता। मुझे इसकी परवाह नहीं कि वह क्या कह रहे हैं। भारत का माहौल कब हाइपर-पॉलिटिकल नहीं था? ऐसा कब था जब भारत में हिंदू-मुस्लिम और जातिगत मुद्दे कभी अस्तित्व में नहीं रहे?